India Vs Sri Lanka : Virat Kohli wants these XI players to play in World Cup 2019 | वनइंडिया हिंदी

2017-09-05 0

Indian skipper Virat Kohli is eyeing to make a core team for the 2019 World Cup that is scheduled to take place in England. The skipper has insisted that they “address a bunch of 20-25 players” who would become a part of the team for the biggest cricketing tournament.,“The best thing is transparency. We will address it and tell them that this is a bunch of 20-25 people, who will make the probable-list for the World Cup and everyone has an equal opportunity to be tested at different stages,” Kohli said.

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी 2019 विश्वकप की प्लेयिंग इलेवन के बारे में बात करते हुए कहा “मैं 2019 विश्वकप से पहले भारत की ऐसी प्लेयिंग इलेवन बनाना चाहता हूं, जिसमे कोई भी बल्लेबाज किसी भी क्रम व किसी भी स्टेज पर बल्लेबाजी करने को तैयार रहे और सभी गेंदबाज थोड़ा बल्लेबाजी भी कर सके और सभी खिलाड़ी फील्डिंग में शानदार हो और अगर ऐसी प्लेयिंग इलेवन हम 2019 विश्व कप से पहले तैयार कर पाते है, तो जरुर हम विश्वकप को जीत सकते है.